बटिया बाजार से साला की शादी में खरीददारी करने गए युवक की बाइक चोरी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के
थाना क्षेत्र के बटिया से अज्ञात चोरों द्वारा एक युवक की बाइक चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक अपने साला की शादी में भुराहा बटिया गया था। इस बाबत खैरा थाना क्षेत्र के जीतझिंगोय के अभिमन्यु कुमार शर्मा ने सोनो थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए बताया कि वह बीते दो मई को बटिया झुमराज स्थान के समीप शादी का कुछ सामान खरीदना गया था। भूलवश गाड़ी में चाबी लगी थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक संख्या बीआर 34आर 2555 चुरा ली। काफी खोजबीन किया पर कुछ पता नहीं चला।

Related posts