जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से बिजली चोरी करने के आरोप में बिजली विभाग की टीम द्वारा छापेमारी में कुल ग्यारह लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया बताते चलें कि बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर सोनो थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और ग्यारह लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। सभी चोरी छुपे अपने वाणिज्यिक परिसर में बिजली का उपयोग कर रहे थे।विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने सोनो थाना में इन लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी को लेकर केस दर्ज करवाया है। सोनो थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कनीय अभियंता रौशन कुमार ने बताया है कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर मानव बल रामदेव कुमार,बिनोद कुमार, मिथिलेश कुमार व तजमुल अंसारी के साथ छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के लखनकियारी में छापेमारी की गई।लखनकियारी निवासी दिनेश मंडल,उमेश वर्णवाल,सुदामा वर्णवाल,केदार मंडल,रंजीत मंडल,सुभेल पासवान,मुन्ना वर्णवाल,दीपक कुमार,मनोज वर्णवाल,श्रवण वर्णवाल अपने अपने वाणिज्यिक परिसर व रणधीर रावत अपने आवासीय परिसर में बिजली का चोरी कर उपयोग कर रहा था।सभी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। बिजली चोरी में प्रयुक्त तार को जब्त कर लिया गया। दिनेश मंडल पर 19467 रुपये,उमेश वर्णवाल पर 13301 रुपये,सुदामा वर्णवाल पर 16250 रुपये,केदार मंडल पर 6593 रुपये,रंजीत मंडल पर 33150 रुपये,सुभेल पासवान पर 32347 रुपये,मुन्ना वर्णवाल पर 11419 रुपये,दीपक सिंह पर 29126 रुपये,मनोज वर्णवाल पर 15443 रूपये,श्रवण वर्णवाल पर 6593 रूपये व रणधीर रावत पर बकाया सहित 38202 रुपये जुर्माना किया गया। विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।