जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति जमुई के तत्वाधान में जिले के सभी आशा फेसिलिटेटर के द्वितीय बैच का जिलास्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। मौके पर उपस्थित डीपीएम सुधांशु लाल ने आशा फैसिलिटेटर को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण

की दर को बढ़ाने और कुपोषण कम करने के लिए गांव स्तर पर सर्वे एवं ड्यू लिस्ट को सघन रूप से तैयार करना होगा।इस कार्य हेतु आशा को जागरुक एवं नियमित रूप से काम करने की जरूरत है।साथ ही आशा फैसिलिटेटर को

सघन रूप से मॉनिटरिंग एवं जांच करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सही डाटा आने के बाद ही रणनीति बनाकर टीकाकरण की दर को बढ़ा सकते हैं।प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण के बढ़ाने एवं कुपोषण को कम करने के विषय पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बताया कि नियमित टीकाकरण एवं कुपोषण विषय पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का यह दूसरा बैच है, जिसमें चकाई, सोनो और झाझा के आशा फेसिलिटेटर ने भाग लिया।पहला बैच सिविल सर्जन के सभागार कक्ष जमुई में 9 मई को संपन्न हुआ था, जिसमें सिकंदरा , अलीगंज,

जमुई सदर, गिद्धौर , बरहट और लक्ष्मीपुर के आशा फैसिलिटेटर शामिल हुई थी।प्रशिक्षण में अंतरराष्ट्रीय संस्था पीसीआई का तकनीकी सहयोग रहा। प्रशिक्षण के उपरांत आशा फैसिलिटेटर अपने कार्य में गुणात्मक सुधार के साथ अपने आशा को मदद करेंगे ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति को

स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके l मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी आ सकेl।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सोनो शशि भूषण चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका, बीसीएम सुनील कुमार, सुनील प्रसाद, अनिल कुमार एवं पीसीआई के प्रतिनिधि बीसी शशिभूषण कुमार, गौरव एवं मकेश्वर उपस्थित थे।

