जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरनार नदी में आज सुबह स्नान करने के क्रम में एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई बताते चलें कि मृतक बच्चे की पहचान पीयूष आनंद उम्र 15 वर्ष पिता विवेक कुमार मिश्रा ग्राम सोनो के रूप में हुई है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि सुबह करीब 9:00 बजे तीन चार बच्चे बरनार नदी में ब्रह्म देवी स्थान के समीप स्नान करने के लिए गया हुआ था । इसी क्रम में नदी से बालू निकालने के कारण नदी में काफी खाई बन गई है ।
जगह-जगह बने खाई के कारण गड्ढे का अनुमान लगा पाना मुश्किल हो गया है जिस कारण आज बच्चे को गड्ढे का अनुमान नहीं मिल पाया और वह गहरे पानी में समा गया । तुरंत अगल-बगल के लोगों द्वारा इसकी जानकारी पास पड़ोस में दी गई ,
और जब तक बच्चे को निकाला जाता काफी देर हो चुकी थी । तुरंत बच्चे को निकालने के बाद सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और इस बात की जानकारी सोनो पुलिस को भी दी गई । सोनो पुलिस को जानकारी मिलते ही तुरंत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम और एसआई मुकेश कुमार
सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकरपरिजनों को ढाढस बंधाने लगे । सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ सुजीत कुमार और डॉ दीपक कुमार के द्वारा इलाज शुरू किया गया परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस द्वारा आवश्यक कागजी कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे जमुई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इधर परिजनों को ढाढस बनाने के लिए लोग लगे हुए हैं । घर में कोहराम मचा हुआ है ।
दो भाईयो मे पियूष आनंद छोटा था । उसके माॅ और पिता की भी बिमारी के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है । उग्र लोगों ने बालू खनन संवेदक के ऊपर काफी नाराजगी व्यक्त की और पुलिस प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की
इस बात को लेकर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर हम संवेदक के ऊपर कार्रवाई करेंगे और जहां तक हो सके हर संभव सहायता का प्रयास करेंगे।