जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोट
जिला अंतर्गत बच्चों के स्वस्थय व्यवस्था के लिए सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है वताते चले कि दिनांक 15 मई 2022 को बाडावाॅध, खैरा में ऐड एवं समग्र सेवा के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता , मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, बाल विवाह और बाल श्रम पर बालिकाओं के साथ उन्मुखीकरण किया गया। संस्था सचिव के द्वारा बाल विवाह एवं बाल श्रम से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। बाल विवाह कानूनन अपराध है |
अगर किसी लड़की की शादी 18 साल से पहले हो तो उसके पति पर भी पॉक्सो एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाल श्रम करने के कारण बच्चा शिक्षा से दूर हो जाता है और वह अपने विद्यालय से ड्रॉपआउट कर जाता है।
इसलिए हमें बाल विवाह और बाल श्रम को जड़ से मिटाने का पूरा प्रयास मिल कर करना चाहिए।इस कार्यक्रम में एएनएम निर्मला कुमारी ने बच्चों को मासिक धर्म के स्वच्छता पर विशेष जानकारी दिए। सभी बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन देकर इसके प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया।
संस्था कार्यकर्ता सौम्या कुमारी ने बताया कि वातावरण को दूषित होने से भी बचाना है इसलिए हमें उपयोग हुआ सेनेटरी नैपकिन को कागज में लपेट कर किसी गड्ढे में फेंक देना चाहिए
ताकि हमारा वातावरण भी स्वच्छ हो। संस्था के द्वारा बच्चों को कॉपी, कलम, साबुन, मास्क एवं सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में बच्चों को हाथ धोने के 6 स्टेप के बारे में भी बताया गया।इस कार्यक्रम में संस्थान संस्थान के कार्यकर्ता सौम्या कुमारी , पूजा कुमारी , प्रकाश मेहरा तथा आराध्या कुमारी सहित बड़ी संख्या में बच्चियां उपस्थित थी।