जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज थाना क्षेत्र के महुगांय में बेवजह मारपीट कर गोतनी को घायल कर देने का मामला सामने आया है।घायल पीड़िता साबो देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में किया गया। इस बाबत साबो देवी ने बताया कि गुरुवार को जब वह घर में काम कर रही थी तो उसकी गोतनी सकली देवी बेवजह गाली गलौज करने लगी। विरोध करने पर अपने पति तेजो मंडल के कहने पर सकली ने उसे लौटा से मारा जिससे उसका सिर फट गया। बचाने आए पति बद्री मंडल, बेटे व बहू के साथ भी तेजो मंडल, सकली देवी व शोभा कुमारी ने मारपीट की।उक्त आरोपियों ने उन लोगों को जान मारने की धमकी भी दी है। घायल साबो देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। साबो देवी ने मामले को लेकर सोनो पुलिस को आवेदन दिया है।

