जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज थाना क्षेत्र के बलथर में शनिवार को गोलीबारी का मामला सामने आया है। गोली एक ठेला चालक को लगी है, जिसे गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए जमुई भेजा गया है।

घायल ठेला चालक की पहचान थाना क्षेत्र के मंजरौ के लखन यादव के पुत्र मौजी यादव(32) के रूप में हुई है। घायल ठेला चालक मौजी ने बताया कि वह बलथर से सीमेंट उतार कर सोनो की ओर लौट रहा था, तभी मोहन यादव के घर के पास पहले से घात लगाए एक बाइक सवार ने उसके वहां

पहुंचते ही उस पर गोली चला दी। गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसका पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वह बाइक से भाग गया।मौजी ने बताया कि वह गोली चलाने वाले अपराधी को चेहरे से पहचानता है।

स्थानीय लोग घायल मौजी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाए,जहां डॉ सुजीत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद मौजी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने शक के आधार पर डुमरी चौक से एक युवक सोनू दुबे जो डेहरीडीह निवासी है को पकड़ कर थाना लाया और उससे पूछता आज की जा रही है

