जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के थाना प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बाबुडीह पंचायत के दूबेडीह में जमीन विवाद में बड़े भाई को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल दूबेडीह के गणेश यादव का इलाज सदर अस्पताल जमुई में चल रहा है। इस बाबत गणेश यादव के बेटे राकेश यादव ने बताया कि चाचा देवेंद्र यादव से काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा है,जिसका पंचायत होना था।
शुक्रवार को जब उसके पिता शौच के लिए जा रहे थे तो चाचा देवेंद्र यादव व उसके बेटे उपेंद्र यादव ने लाठी-डंडा से उनपर हमला कर दिया। इस घटना में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल गणेश को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया।