डॉक्टर नीरज साह के द्वारा सफल ऑपरेशन के बाद एसआई को अस्पताल से मिली छुट्टी

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना के एसआई उपेंद्र कुमार सिंह कि आज डॉक्टर नीरज शाह के क्लीनिक से छुट्टी दे दी गई है । बताते चलें कि बीते पांच मई को थानाक्षेत्र के बटिया घाटी में जाम हटाने के दौरान घायल एसआई उपेंद्र कुमार सिंह के पैर का ऑपरेशन के बाद

मंगलवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।वो जमुई में डॉक्टर नीरज साह के यहाँ इलाजरत थे जहां डॉ नीरज साह के द्वारा उनके पैर का ऑपरेशन किया गया था।डॉ नीरज साह ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा है।गौरतलब हो कि

एसआई उपेंद्र कुमार सिंह बीते 5 मई की रात्रि को बटिया घाटी में लगे सड़क जाम को हटाने के दौरान एक पिकअप वाहन की चपेट में आ गए थे।इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए थे।उनके पैर की हड्डी टूट गई थी।आनन-फानन में साथी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों

के द्वारा उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया था,जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया था।जमुई में डॉक्टर नीरज साह के देखरेख में उनका इलाज जारी था।यहां उनके पैर का ऑपरेशन किया गया था।

Related posts