भिठरा के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत आक्रोशित परिजनो ने किया सड़क जाम

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को थाना क्षेत्र के भीठरा के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के मकरकेन के जवाहर राम के पुत्र शक्ति राम उर्फ छोटी (19) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शक्ति, अपने पिता जवाहर राम के साथ

झारखंड के धनबाद में रहता है।गुरुवार को वह अपने पिता के साथ धनबाद से घर मकरकेन लौट रहा था। धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन से झाझा स्टेशन पर उतरकर वह ऑटो से सोनो

के लिए चला। इसी दौरान भीठरा के समीप सवारी के लिए ऑटो रुकी तो शक्ति भी ऑटो से उतर कर सड़क पर खड़ा हुआ। इतने में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात ऑटो उसे ठोकर मारते हुए फरार हो गया। इस घटना में शक्ति

गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए झाझा के एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शक्ति की मौत के बाद उसकी लाश को लेकर स्वजन सोनो पहुंचे। दोषी ऑटो चालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर

गुरुवार रात दस बजे के करीब उसकी लाश के साथ एनएच 333 को सोनो चौक पर जाम कर दिया। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने आक्रोशित स्वजनों को समझाया। सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया और तकरीबन आधे घंटे के बाद जाम समाप्त करवाया उसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को चिन्हित करते हुए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अब्दुल हलीम
थानाध्यक्ष,सोनो

Related posts