जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज थम्हन पंचायत के गढ़टाड़ में शनिवार दिनांक 28 मई 2022 को सामुदायिक सशक्तिकरण

परियोजना के अंतर्गत संस्था भारतीय जन उत्थान परिषद एवं आर एम आई और सामुदायिक स्वास्थ्य

केंद्र सोनो के द्वारा प्राथमिक विद्यालय गढ़टाड़ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर में टी० बी०,

कुष्ठ रोग, कोविड-19 एवं परिवार नियोजन एवं बुखार, सर दर्द, बदन दर्द, सर्दी-खांसी, दाद-खाज, खुजली, पेट दर्द, घुटनों

का दर्द, मलेरिया, स्त्री रोग, शारीरिक कमजोरी एवं घाव से संबंधित समस्याओं की जांच एवं दवाइयों का वितरण किया गया।

जिन लोगों ने कोविड- 19 के दोनों डोज नहीं लिए हैं उनके लिए वैक्सीनेशन की भी सुविधा प्रदान की गई थी। इस स्वास्थ्य शिविर

में चिल्काखंड, गढ़टांड़, खरीक,टह कार, मरियम पहाड़ी इत्यादि गांवों से लगभग

150 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर में

डॉ अरविंद कुमार गुप्ता के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा प्रदान कीै ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में केशव, अरुण , दीपा, तारिणी, रानी, उपेंद्र और श्रीराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

