शशि ड्रीम फाउंडेशन नागपुर  के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के बीच बेहडी मे संस्था ने बांटे स्कूल बैग




जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों के विकास को लेकर संस्था द्वारा चलाए जा रहे एक कार्यक्रम के तहत बैग का वितरण किया गया बताते चलें कि शनिवार को प्रखंड

के बेहड़ी में गैर सरकारी संस्था शशि ड्रीम फाउंडेशन नागपुर ने एक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के बीच स्कूल बैग बाटे।मौके पर संस्था प्रतिनिधि व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हर्षल ठोके ने बताया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना संस्था का उद्देश्य है ।इसके लिए संस्था प्रत्येक बच्चे को शिक्षा

प्राप्त करने में मदद करती है। इन बच्चों को संस्था शिक्षा देने के साथ ही यूनिफार्म,बैग, किताब और अनावश्यक सामग्री मुहैया कराती है ताकि किसी भी बच्चे को शिक्षा ग्रहण करने में कोई बाधा ना आ सके।उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा बीते एक वर्ष से बेहड़ी में शशि पाठशाला का संचालन किया जा रहा है। इस पाठशाला में नामांकित 70

बच्चों को संस्था निशुल्क शिक्षा देने के साथ ही पठन-पाठन सामग्री भी निशुल्क मुहैया कराती है। साथ ही इस पाठशाला की शिक्षिका शोभा कुमारी को पारिश्रमिक भी देती है। शनिवार को शशि पाठशाला में पढ़ने वाले सभी 70

बच्चों को स्कूल बैग उपलब्ध करवाया गया। मौके पर पटना से आए संस्था की साक्षी सिन्हा,सुलेखा सिन्हा,संस्था के बिहार प्रभारी आशीष कुमार दास सहित समाजसेवी महेंद्र दास, नुनुराम दास,उमेश दास, राकेश दास, सुरेश दास, दिलीप दास, सोनू कुमार, रिंकू देवी, कमली देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts