Gaya:महिला थानाअध्यक्ष ने दो प्रेमी युगल कि शादी कराई




गया।दो वर्षों से प्रेम प्रसंग कर रहे थे प्रेमी युगल प्रेमी प्रेमिका के घर पकड़े जाने पर प्रेमी को प्रेमिका के घर वाले ने बंधक बनाया था तब प्रेमिका महिला थाना में प्यार की न्याय की गुहार लगाई महिला थाना प्रभारी रवि रंजना कुमारी की पहल पर प्रेमी को बंधक से मुक्त कराकर गया के महिला थाना में प्रेमी युगल की शादी कराई गई है। प्रेमिका गया जिले के चेरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली है वही प्रेमी अरवल जिले के कुर्ता का निवासी कौशल कुमार है. प्रेमिका चेरकी थाना क्षेत्र के तनुजा कुमारी है. प्रेमी युगल दो वर्षों से प्यार करती थी. दोनों के बीच प्यार का फरमान ऐसा चढ़ा कि प्रेमी प्रेमिका के घर चुप चुप के मिलने जाता था और एक दिन प्रेमिका के घर में ही प्रेमी को पकड़े जाने पर बंधक बना लिया गया तब जाकर प्रेमिका ने तो साथ जीने मरने की कसमें खाई थी, कश्मे वादे को पूरा करने के लिए गया कि महिला थाना में प्यार की न्याय की गुहार लगाई तब जाकर प्रेमी युगल एक दूजे की हुये । प्रेमी युगल की शादी गया के महिला थाना की गई।इस संबंध में महिला थाना प्रभारी रवि रंजना कुमारी ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी बीच घर वाले आ गए जब लड़का लड़की के घर पर मिलने गया था
लड़का उसी में डर गया जिसके बाद बाद दीवाल फांग करके भाग गया और लड़की उसी बात पर डटी रही कि मैं उससे प्यार करता हूं उसी से शादी करूंगा.लड़की के परिवार वाले जब लड़का के घर गए तो लड़का के परिजनों शादी से साफ इनकार कर दिया था।
इसके बाद लड़की महिला थाना आई और इसके बाद लड़का से महिला थाना प्रभारी ने पूछा गया तो लड़का बोला मैं शादी करना चाहता हूं लेकिन परिवार वालों से डरता हूं.किसी तरह से लड़के के परिवार वाले भी शादी करने के लिए राजी हो गए फिर दोनों के खुशी से विष्णुपद मंदिर में शादी करा दी गई है.इस शादी समारोह में लड़का और लड़की दोनों के परिजनों उपस्थित थे.

Related posts