Gaya:अनुसूचित जाति के लिए सम्मानित करने का निर्णय अशोक भारती



गया। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा गया जिला की बैठक भाजपा महानगर कार्यालय पिता महेस्वर में कार्यकर्म जिला प्रभारी अनिल पासवान ,एवं कार्यक्रम संयोजक ई अमित कुमार सयुक्त नेत्रतिव में बैठक किया गया ,इस बैठक का मुख्य उदेश्य भारतीये जनता पार्टी के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी 8 वर्ष के कार्यकाल सफल पूर्वक सम्पन होने के उपल्क्षय में राष्ट्रीय स्तर पर सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण वर्ष के तहत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा गया जिला की ओऱ से अनुसूचित जाति के वैसे जाती के जिन्होंने मोदी सरकार में योजना का लाभ लिये लाभार्थी एवं पंचायती राज के प्रतिनिधि को सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित करने को लेकर एव कार्यक्रम को बेहतर बनाने के दृश्टिकोण से तैयारी बैठक की गई है इसके साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम के पूर्व मोटर साइकिल भर्मण करने से दलित वस्ति में करके लोगो को कार्यक्रम में आने का आग्रह करने का निर्णय लिया गयाहै,इस बैठक में उपस्थित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मिडिया प्रभारी अशोक भारती जी, प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी जी,प्रदेश छेत्रिय प्रभारी प्रमोद चौधरी जी, देवानंद पासवान , आईटी सेल गया जिला संयोजक विनोद कुमार पासवान जी,किशोर पासवान ,सरजू रजक जी,दीनानाथ जी,प्रेम पासवान जी इत्यादि लोग उपस्थित हुये!

Related posts