जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज थाना क्षेत्र के सोनो में गुरुवार को एक डेढ़ वर्षीय बच्चे को बिजली का करंट लग गया। इस घटना में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया। बताया जाता है कि
सोनो के कृष्णा कुमार त्रिपाठी का डेढ़ वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार घर में सो रहा था। उसके बगल में एक पंखा चल रहा था।
पंखे में करंट आ गया और जैसे ही बच्चे का हाथ पंखे से सटा, उसे बिजली का करंट लग गया। परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाए जहां डॉक्टर अजीत कुमार डाक्टर अरविंद कुमार गुप्ता और डाक्टर नागेंद्र
कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यी कर्मियों के द्वारा उसका इलाज किया गया। बताते चले की तीन सदस्यीय टीम द्वारा इलाज करने के बाद बच्चा वेहतर तरिके से ठीक हो जाने के कारण बच्चे के माॅ और बाप ने डाक्टर की टीम को धन्यवाद दिया ।