जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले भर मे राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग द्वारा इन दिनों लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के जहां एक ओर कनेक्शन काटे जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी के खिलाफ भी विभाग छापेमारी कर केस दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। गांव में दस फीसद से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं का बिल बकाया रहने की स्थिति में पूरे गांव की बिजली काटी जा रही है। इस बाबत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रोशन कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान जारी है। विभाग के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में दो माह के अंदर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है तो वही बिल सुधार के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं। राजस्व वसूली हेतु वैसे गांव जहां दस फीसद से अधिक उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं तो पूरे गांव का ही बिजली काटी जा रही है। वर्तमान में सोनो प्रखंड के कुहिला, चरघरा, घोड़सारी, अगहरा आदि गांव की बिजली काटी गई है। खास बात है कि एक बार कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के साथ कनेक्शन के लिए अलग से राशि जमा करनी पड़ेगी, तभी कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी अगर उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया तो बिजली कंपनी उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी करेगी। उन्होंने बताया कि बिजली कटने के बाद अगर उपभोक्ता चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए पकड़े गए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जेई ने बिजली उपभोक्ताओं से नियमित बिल भुगतान करने की अपील की है।
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड