अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की गले में फंदा डालकर विवाहिता की हत्या, हत्यारोपी पति गिरफ्तार

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अवैध संबंध के शक में पति ने गले में फंदा डालकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी । मामला सोनो थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत के उखरिया का है। पुलिस ने मृतका की लाश को बरामद कर लिया है। मृतका की पहचान उखरिया के बैठका हेंब्रम की पत्नी ललिता मरांडी (33) के रूप में हुई है।वहीं मृतका के पिता वनपोखरा चंद्रमंडी के नुनुलाल मरांडी ने बेटी की हत्या के मामले में अपने दामाद बैठका हेम्ब्रम के साथ चंद्रमंडी सलैया के मालो टुड्डू व चाकपो हेम्ब्रम को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में नुनूलाल ने बताया कि तकरीबन 15 वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी की शादी आदिवासी रीति रिवाज से उखरिया के बैठका हेम्ब्रम के साथ की थी। गुरुवार को ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को वेलोग उखरिया पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, एसआई अजय कुमार, एसआई मुकेश कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। ललीता फोन पर किसी दूसरे लड़के से बात करती थी, जिसको लेकर पति बैठका हेंब्रम को पत्नी के अवैध संबंध का शक था।इसी में पति द्वारा पत्नी की हत्या की बात सामने आ रही है।आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है। तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
अब्दुल हलीम
थानाध्यक्ष, सोनो

Related posts