मुंगेर। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार बंद के बीच शनिवार को जिले के तारापुर में उपद्रवियों ने बीडीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सेना बहाली में अग्निपथ स्कीम को लेकर जहां एक तरफ छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है। इसके बावजूद बीडीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को भी राज्य के कई जिलों में जमकर हंगामा हुआ। रेलवे स्टेशन पर खड़ी कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। सासाराम में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी दफ़्तर में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया। वहीं सासाराम-रेलवे के सिग्नल सिस्टम में भी आग लगा दी गई थी। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया था।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=1024%2C261)