गया जिले में बीते दिन रात्रि लगभग बारह बजे गुप्त सुचना के मुताबिक शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया है शराब माफिया सचिन अपने आवासीय मकान में दोस्तों के साथ झारखंड से शराब लाकर बिहार के अन्य जिले में शराब का सप्लाई करने वाला था। जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशाअनुसार अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक विधि-वयव्स्था भरत सोनी एवं चाकंद थाना अध्यक्षक मृतुन्जय कुमार के द्वारा NH83 रामसेवक नगर नौगढ़ मोड़ के पास शराब बरामद किया गया है। इसकी जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दिया गया है इस सम्बन्ध में चाकंद थाना कांड संख्या 181/22 दिनांक 26/06/22 धारा 467/468/471/120 (B) एवं 30 (A)/36/41(1) बिहार मध् निषेध उत्पाद अधिनियम 2022 दर्ज किया गया है. इस मामले में मैकडेवल 750ML का 456 बोतल, मैकडेवल 375ML का 1872 बोतल, इमिरियल ब्लू 750 ML 516 बोतल, इमिरियल ब्लू 375 ML 1152 बोतल, कुल शराब 1863 लीटर, मोबाइल-03, चेक बुक-01 बरामद किया गया है।
इसका नाम सचिन कुमार उर्फ पिंकू पिता इन्देव यादव, इंदेव यादव पिता स्व: रामसेवक यादव दोनों साकीम नौगढ़ थाना चाकंद जिला गया, गुलशन कुमार पिता मनोज कुमार शर्मा सा. नन्दपुरा थाना टेहटा जिला जेहानाबाद को गिरफ्तार किया गया है.
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड