मृतक के भाई ने ग्रामीण चिकित्सक की हत्या मामले में पूर्व मुखिया सहित नौ आरोपित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट










जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के कलवराडीह के समीप से पुलिस ने सोमवार की सुबह नैयाडीह के प्रभु यादव के पुत्र ग्रामीण चिकित्सक दिलीप कुमार यादव की लाश बरामद की थी।ग्रामीण चिकित्सक की हत्या के मामले में पंचायत के पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव सहित नौ लोगों को नामजद करते हुए मृतक के छोटे भाई रंजीत कुमार यादव ने केस दर्ज करवाया है। वही उक्त मामले में 10 में 12 अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है। चरकापत्थर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में रंजीत ने बताया कि रविवार शाम 8:30 बजे वह बड़े भाई दिलीप कुमार यादव के साथ बाइक से बिंझी से लौट रहा था। बाइक बड़ा भाई चला रहा था जबकि वह पीछे बैठा था। तभी कलवराडीह के समीप अड़बड़िया का हरिशंकर यादव, नैयाडीह का जोवा यादव,काशी यादव, वासो यादव, महेंद्र यादव, विजय यादव, असरहुआ का उदय यादव, कसरौटी का मनोज यादव व परमेश्वर यादव, दस से बारह अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर पहले से घात लगाए वहां खड़ा था। नजदीक आते ही जोवा यादव लाठी से भाई दिलीप के कान पर मारा, जिससे वेलोग बाइक से गिर गए। रंजीत ने बताया कि बाइक से गिरते वह डर से वहां से भागा। अंततः देखा कि उक्त आरोपियों पत्थर से कूच कूच कर उसके भाई की हत्या कर दी।

Related posts