सोनो चौक से बाइक की चोरी
सीसी टीवी मे वारदात कैद

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो चौक से बाइक चोरी का एक मामला सामने आया है। घटना बुधवार शाम की है। सोनो निवासी शिक्षक मनोज कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। दिए आवेदन में बताया गया है कि बुधवार शाम को उसने अपनी बाइक सोनो चौक पर स्थित संतोष सिंह के मोबाइल दुकान के समीप खड़ी की और सामान खरीदने लगा। इसी दौरान अज्ञात चोर ने उसकी बाइक चुरा ली। चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। चोरी की घटना के बाद चोर बाइक लेकर दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गया। उसने बताया कि बाइक की डिक्की में उसके पदस्थापित विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर के कमरे की चाबी, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व प्रभारी प्रधानाध्यापक का मुहर, विद्यालय के मध्याह्न भोजन योजना का एडवाइस भी था।

Related posts