जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कुल 18 बाइक जप्त बताते चलें कि अंतरराज्यीय गैंग बनाकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का
खुलासा करते हुए सोनो पुलिस ने इसके सरगना सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सदस्यों की निशानदेही
पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 18 चोरी की बाइक भी जब्त की है।एसपी डॉ शौर्य सुमन ने शुक्रवार को सोनो थाना
में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि अंतरराज्यीय बाइक चोरी के कारोबार में सोनो
थाना क्षेत्र के कुछ लोग शामिल है। गिरोह का मुख्य सरगना सोनो थाना क्षेत्र के सलैया का धर्मेंद्र साव व गढ़ी थाना क्षेत्र के रोपावेल
का प्रवीण कुमार है। पुलिस को यह भी सूचना मिली कि गिरोह का सरगना धर्मेंद्र साव घर में चोरी का तीन बाइक बिक्री के लिए लाया है।
सूचना के आधार पर पुलिस तत्काल हरकत में आयी। एसडीपीओ झाझा रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर धर्मेंद्र के सलैया
स्थित घर पर छापेमारी की गई। धर्मेंद्र को चोरी के तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके घर से एक मोबाइल
भी पुलिस ने जब्त किया।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सरगना धर्मेंद्र साव के निशानदेही पर थानाक्षेत्र के सलैया से दस, लहथरा से दो, तेतरिया से दो, गधवारा से एक,बड़कीटांड स्थित मुजाबीर के घर से तीन कुल अठारह चोरी की बाइक जब्त की गई है। साथ ही तेतरिया के सुभाष मंडल,
सलैया के दिलीप मुर्मू व लहथरा के नागो यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में 14 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सरगना के साथी प्रवीण कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, प्रशिक्षु पुअनि मुकेश कुमार केहरी,प्रशिक्षु पुअनि प्रभात रंजन,प्रशिक्षु पुअनि अजय कुमार,पुअनि त्रिपुरारी कुमार, सशस्त्र बल बीएसएपी के हवलदार 162 राजेश कुमार , सिपाही 462 मन्नू कुमार, 581 हरेंद्र कुमार,586 संजय कुमार मेहता, 416 मिथिलेश कुमार व चौकीदार बल उपस्थितथा । जब्त बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस-08 हीरो ग्लैमर- 03 हीरो सुपर स्प्लेंडर-02 टीवीएस अपाची-02 बजाज पल्सर-01होंडा साइन-01 हीरो सीडी डीलक्स-01
कुल:- 18 अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों ने बेहतर काम किया है। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।डॉ शौर्य सुमन एसपी , जमुई