जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को स्थानीय बीआरसी भवन में एससी- एसटी कर्मचारी संघ के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया और पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। दिवंगत मंत्री की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र दास ने पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन को प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपना अभिभावक खो दिया है। वह हमेशा हर स्थिति में हम लोगों के साथ खड़े रहते थे। वहीं प्रखंड सचिव प्रदीप कुमार आर्य ने कहा कि पूर्व मंत्री के निधन से प्रदेश की राजनीति में जो शून्यता दिख रही है उसकी भरपाई फिलहाल संभव नहीं है। शिक्षा सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश दास ने दिवंगत मंत्री के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षा सेवक संघ ने अपना मार्गदर्शक खो दिया है। मौके पर प्रकाश बौद्ध, किशुन रजक, सुमनलता मुर्मू, विकास रविदास, अमित कुमार, राजीव कुमार, सुमन कुमार दास,चंद्रिका चौधरी, गुरु रजक सहित बड़ी संख्या में शिक्षा सेवक मौजूद थे।
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन
सोनो (जमुई):-बाबा कोकिलचन्द मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा का आयोजन