जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के पेनवाजन में रविवार देर शाम को मवेशी द्वारा धान का बिचड़ा खा जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
दोनों ओर से खूब लाठी डंडा तलवार और फषाॅ चला। इस घटना में दोनो पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। एक पक्ष से तीन जबकि दूसरे पक्ष से दो-युवक । सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र सोनो से इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है कि पेनवाजन के अर्जुन यादव और लालू यादव में रविवार देर शाम को मवेशी द्वारा फसल चर जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही
देखते विवाद हिंसक हो गया और दोनों ओर से लाठी डंडा तलवार फषाॅ चलने लगा। घटना में एक पक्ष से अर्जुन यादव, बंटी कुमार
और रंजीत यादव व दूसरे पक्ष डब्लू यादव व लालू यादव घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है।