जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आवास योजना में अनियमितता व धांधली का आरोप लगाते हुए जन अधिकार पार्टी ने गुरुवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा व कारवाई की मांग की।जाप के जिला संयोजक सह जिलाध्यक्ष विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने बताया कि प्रखंड के ढोंढ़री पंचायत में आवास योजना में लाभुकों से डरा धमका कर अवैध वसूली दलाल,बिचौलियों व सरकारी कर्मचारियों के मिलीभगत से किया जाता है। साथ ही रिश्वत के बल पर पक्के मकान मालिकों को भी आवास योजना का लाभ दिया जाता है जबकि गरीब जो इस योजना के वास्तविक हकदार हैं उन्हें योजना से वंचित रखा जाता है। जन अधिकार पार्टी जिलाध्यक्ष सह संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार ने बताया कि यदि मामले की जांच करते हुए दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो संवैधानिक ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।मौके पर जन संघर्ष मोर्चा सचिव सुरेश कुमार वर्मा,बुलु मंडल,सोनू कुमार, मुरारी कुमार के अलावे कई जाप कार्यकर्ता मौजूद थे ।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस