मध्याह्न भोजन का संचालन मीनू के अनुसार करें

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को बीआरसी में प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानों की बैठक प्रधानमंत्री पोषण योजना के प्रखंड साधनसेवी अमीर दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विद्यालय में अभिलेखों के नियमित व सुचारू ढंग से संधारण के लिए आयोजित इस बैठक में प्रखंड साधन सेवी ने सभी विद्यालय प्रधानों को स्पष्ट रुप से मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन संचालित करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत कुछ विद्यालय प्रधानों को प्रपत्र क में आंकड़ों की प्रविष्टि करने में परेशानी हो रही थी, लिहाजा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही विद्यालय प्रधानों को ससमय प्रपत्र क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पीपीए एडवाइस व आईवीआरएस के माध्यम से डाटा उपलब्ध कराने को कहा गया। बताया गया कि पदाधिकारियों के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी प्रकार की पंजी उपलब्ध कराया जाए। मौके पर बीआरपी राजेश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार आर्य, राजेंद्र दास, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार,सोफेन्द्र पासवान,विनय कुमार दास, दीनदयाल वर्णवाल, अरविंद कुमार साह, मु शमशेर आलम, धर्मेंद्र कुमार सिंह,प्रणव शेखर, दीपेंद्र गौरव, प्रभाकर कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यालय प्रधान मौजूद थे।

Related posts