जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले भर मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सशस्त्र सीमा बल 16 वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के नेतृत्व में खैरा प्रखंड के पकरी स्थित कैंप में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में सोनो
प्रखंड के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रखंड संयोजक विकास कुमार सिंह, कार्यकर्ता निलेश सिंह, गोलू वर्णवाल ने भी रक्तदान किया। मौके पर परिषद के प्रखंड संयोजक ने बताया
कि रक्तदान महादान है।हम सभी को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए।इससे कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। कुछ लोग रक्तदान करने से डरते हैं जबकि निसंकोच रक्त दान करना चाहिए।