जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के औरैया के समीप से पुलिस ने पंद्रह लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसकी बाइक भी जब्त की है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई मुकेश कुमार केहरी व पुलिस जवानों के साथ शराब की छापेमारी के दौरान औरैया के समीप बाइक सवार एक संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा।
उसकी बाइक में एक प्लास्टिक का गैलन और ट्युब मे महुआ शराब था।पुलिस को देखते ही वह तेजी से बाइक घुमाकर भागने लगा, जिसे जवानों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ दिया गया। तलाशी के क्रम में गैलन से पंद्रह लीटर देसी महुआ
शराब बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी बाइक भी जब्त कर ली। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान पैरा निवासी विशाल पासवान के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है।