जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेल कंपनी आईओसीएल द्वारा बरौनी हल्दिया पाइप लाइन बिछाने के दौरान चुरहैत में चल रहे पाइन पूरी तरह भरा गया है । जबकि किसानों द्वारा इसकी शिकायत कंपनी के कर्मियों को किया गया था परंतु कंपनी के कर्मियों ने उस वक्त बताया कि पाइप बिछाने के बाद सभी जगह से मिट्टी हटा लिया जाएगा और खेतों में जाने के लिए पाईन जो भरा हुआ है , उसे साफ करवा दिया जाएगा परंतु काम हो जाने के बाद तेल कंपनियां जब अपना काम करके वापस चली गई तो ना तो मिट्टी हटाने के लिए वापस आई और ना ही उसे देखने के लिए । इस बात की शिकायत कई बार किसानों द्वारा फोन पर किया गया परंतु इसका कोई निराकरण ना निकल पाया ।
फिलहाल इन सारी समस्याओं के कारण चुरहैत पंचायत की जनता धान रोपने के लिए त्राहिमाम कर रही है । बारिश भी नगण्य हो रहा है और थोड़ा बहुत आशा जो पाइन के पानी से बनता था वह भी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बंद हो गया है अब किसान मुंह बाये आसमान में टकटकी लगाए देख रहे हैं । थक हार कर इन सारी शिकायतों को लेकर चुरहैत की जनता ने एक लिखित आवेदन अंचलाधिकारी को दिया है । ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके और चुरहेत की मजबूर जनता का समस्या का समाधान किया जा सके । इस अवसर पर आवेदन देने वालों में किसान देवेंद्र सिंह , पंकज सिंह , कपिल देव सिंह , विपिन सिंह , कमलाकांत पांडेय , कामदेव सिंह , अरुण कुमार सिंह , निशिकांत सिंह , पुनीत सिंह , संदीप सिंह , शीतल प्रसाद सिंह , निरंजन सिंह सहित दर्जनों किसान के हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचलाधिकारी को सौंपा गया । किसान देवेंद्र सिंह बताते हैं कि इस पाइप द्वारा सिंचाई नहीं हो पाने से लगभग 200 बीघा जमीन पटवन के लिए बेकार हो गया है भगवान बारिश तो दे नहीं रहे हैं जिससे किसान त्राहिमाम कर रहे हैं आईओसीएल द्वारा पाइप लाइन बिछाने के क्रम में पाइप को मिट्टी के ढेर से ढक दिया गया था उस समय काम करने वाले आईसीएल के कर्मियों और पदाधिकारियों ने वाहन की मरम्मत और मिट्टी हटाने का वादा किया परंतु अब वह इस वादे से मुकर गए हैं और किसान अब भुखमरी के कगार पर आ गए हैं आवेदन में किसानों ने अंचलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की मांग कही है ।