जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सशस्त्र सीमा बल 16 वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर चरकापत्थर स्थित एसएसबी 16 वीं वाहिनी सी समवाय के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के प्रसार के लिए शुक्रवार को स्कूली बच्चों के साथ साइकिल रैली निकाली गई।
सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के मार्गदर्शन में आयोजित साइकिल रैली एसएसबी कैम्प से निकलकर चरकापत्थर बाजार, काला घोड़ा,बेरहवातरी, गंडा ब्रह्मस्थान होते हुए पुनः चरका पत्थर कैंप पहुंचा।
इस दौरान बच्चे तिरंगा लगाकर भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे छात्र-छात्राओं ने लोगों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को प्रत्येक गांव तथा जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। सहायक कमांडेंट ने
कहा कि स्वतंत्रता पखवाड़े के दौरान अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए चतुर्दिक प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों , ग्रामीणों से संशोधित भारतीय ध्वज संहिता के अनुरूप तिरंगा फहराने की अपील की