जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव पर एसएसबी 16 वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर अधिकारियों और जवानों ने 16 वीं वाहिनी सी समवाय एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के नेतृत्व में गुरुवार को हर घर तिरंगा
अभियान चलाया। इसके तहत प्रखंड के सारेबाद पंचायत के अगहरा, सारेबाद, चपरी व थम्हन पंचायत के टहकार, थम्हन, गढ़टांड आदि गांव में 800 तिरंगा का वितरण किया गया, साथ ही लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में
तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने कहा कि कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत के बाद हमें यह आजादी मिली है। इसे बचाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल यादव,धर्मेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।