जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नियोजित संविदा कर्मी शिक्षा सेवक संघ के प्रदेश कमिटी के सक्रिय सदस्य सह जिलाध्यक्ष प्रकाश बौद्ध ने सूबे में बनी महागठबंधन की नई सरकार को बधाई दी है साथ ही भरोसा जताते हुए कहा कि हमलोग 2008 से महादलित, अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ने का काम कर रहे हैं। पर अल्प मानदेय पर काम कर रहे हम शिक्षा सेवक 14 वर्षों के अनुभव के बाद भी उपेक्षित हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से संघ का एक शिष्टमंडल मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा। साथ ही शिक्षा मित्रों की तरह ही शिक्षा सेवकों को भी प्राथमिक शिक्षक का दर्जा देने के लिए निवेदन करेगा।
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड