जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सबेजोर अगहरा ग्राम के प्रदीप कुमार के खाते से साइबर क्राइम द्वारा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 98000 की ठगी का मामला एक आवेदन के द्वारा 25 /09/ 2021 संज्ञान में आया था ।
बताते चलें कि इस आवेदन के आलोक में सोनो थाना में एक मामला दर्ज किया गया और इसकी छानबीन की जा रही थी । इसी क्रम में सोनो थाना कांड संख्या 265 / 21 दिनांक 25 /09 /2021 धारा 419 / 420 / 379 /भा०द०वी० एवं 66 (सी) आईटी एक्ट के तहत अनुसंधान प्रारंभ किया गया । अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार जमुई पुलिस पदाधिकारी झाझा
के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । गठन टीम द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए 14 /08 / 2022 को राजाराम मंडल पिता सुबुक मंडल ग्राम हंसडीह थाना जिला जमुई एवं दूसरा रंजय कुमार पिता रामस्वरूप मंडल ग्राम काकन टोला ढेवरी थाना जिला जमुई को मोबाइल
लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोनो पुलिस थाना ले आई और उससे पूछताछ करने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया इन दोनों के अभियुक्तों के पास से 4 मोबाइल , 5 लैपटॉप , 9 एटीएम कार्ड , 7 बैंक चेक बुक , 4 बैंक पासबुक और नगद ₹84850 बरामद किया गया । टीम में शामिल लोगों में अंचल पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार झाझा अंचल , पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी जमुई थाना , सोनो थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम , सोनो थाना एसआई राजेश कुमार , प्रभात रंजन के अलावे साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट तकनीकी शाखा की टीम और सोनो तथा जमुई के सशस्त्र बल शामिल थे । सभी के सहयोग से यह पुलिस की बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है ।