अवैध गिट्टी लदे ट्रक को सोनो पुलिस ने  किया जब्त, चालक उपचालक गिरफ्तार

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट


जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग से गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध गिट्टी लदे एक ट्रक को जब्त किया है। साथ ही ट्रक के चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि अवैध गिट्टी की ढुलाई की गुप्त सूचना के आधार पर एसआई मुकेश कुमार केहरी व पुलिस जवानों के साथ थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर सोनो चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चकाई की ओर से आ रही ट्रक संख्या बीआर 53 जी 3855 को जांच के लिए रोका गया व चालान की मांग की गई। गिट्टी का वैध चालान नहीं दिए जाने के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया। साथ ही ट्रक के चालक अजीत कुमार व उपचालक हसीम खां को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार ड्राइवर व खलासी को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है।

Related posts