नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में एक  सहयोगी  धराया भेजा गया जेल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में गिद्धौर पुलिस के सहयोग से पोक्सो एक्ट के एक प्राथमिक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सेवा के जितेन्द्र कुमार उर्फ जितेंद्र दास के रूप में हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि एसआई राजेश कुमार और एसआई मुकेश कुमार व पुलिस जवानों के साथ गिद्धौर पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब हो कि बीते 23 अप्रैल को थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी की नियत से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए सेवा के राकी माउंटेन उर्फ बप्पी कुमार के विरुद्ध थानाध्यक्ष को आवेदन देकर केस दर्ज करवाया था। दिए आवेदन में बेटी के अपहरण में महिला ने राकी माउंटेन के भाई जितेंद्र कुमार सहित अन्य की संलिप्तता भी बताई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त मामले में जितेंद्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही लड़की की बरामदगी को लेकर आरोपित के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए भी प्रयास कर रही है।

Related posts