जालौर के सुराणा की घटना देश को शर्मसार करने वाली, आरोपित शिक्षक को हो फांसी की सजा

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




राजस्थान के जालौर जिला के सुराणा की घटना के विरोध में शनिवार को सोनो में डा बी आर अंबेडकर दलित विकास समिति ने आक्रोश मार्च निकाला और आरोपित शिक्षक को फांसी की सजा देने की मांग की।गौरतलब हो कि सुराणा के एक निजी स्कूल के संचालक छैला सिंह के द्वारा मटका से पानी लेने के कारण तीसरी कक्षा के दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल (9) की निर्मम पिटाई की गई, जिससे इलाज के दौरान विगत 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई।आक्रोश मार्च दुर्गा मंदिर से प्रारंभ

होकर प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा,जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राजस्थान के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। महेंद्र दास ने बताया कि जहां देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं सुराणा की घटना पूरे देश को शर्मसार करने वाली है। इस अमानवीय घटना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है। डा बी आर अंबेडकर दलित विकास समिति फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर आरोपित शिक्षक को फांसी की सजा देने की मांग करती है। मौके पर शंभू दास, देवसागर बौद्ध, प्रकाश दास, राजेंद्र दास,दशरथ दास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts