कसरौटी मे अवैघ रूप से  बिजली चोरी के मामले में एक पर केस

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज विधुत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने चोरी छुपे बिजली का उपभोग करने को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ सोनो थाना में केस दर्ज करवाया है।

जेई रौशन कुमार ने सोनो थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में मानव बल रामदेव कुमार , बिनोद कुमार,मुरारी कुमार व मिथिलेश कुमार के साथ छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के कसरौटी में छापेमारी की गई।

कसरौटी निवासी बहादुर यादव अपने आवासीय परिसर में मीटर से बायपास कर चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहा था। उसे बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।जेई ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है।गंगा साह के विरुद्ध बकाया सहित 11583 रुपये जुर्माना करते हुए केस दर्ज करवाया गया है। वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।

Related posts