खपरिया में पुलिस बेरिकेडिंग से टकराई बाइक एक युवक घायल

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चकाई मार्ग पर औरैया के समीप गुरुवार देर शाम को सड़क पर रखे पुलिस बेरिकेडिंग से टकराकर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान गरही खैरा थाना क्षेत्र के दीपाकरहर के मोती बास्के के पुत्र केदार बास्के के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बाइक से केदार चकाई से अपने घर जा रहा था, तभी औरैया के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिस बैरिकेडिंग से टकरा गई।इस दुर्घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया। एक दैनिक पत्रकार योगेंद्र प्रसाद व एसआई मुकेश कुमार केहरी और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डा अजीत कुमार ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया।

Related posts