जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड परियोजना इकाई के जीविका कार्यालय में शनिवार को मिशन स्वावलंबन उत्सव आयोजित कर सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े कुल 21 जीविका दीदियों को मिशन स्वावलंबन का प्रमाण पत्र परिवर्तन संकुल स्तरीय संघ तेरुखा
के द्वारा दिया गया। सभी दीदियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि परियोजना द्वारा आर्थिक सहायता मिलने के बाद जीविकोपार्जन गति को किस प्रकार आगे बढ़ाया गया।आज दीदी बहुत खुश हैं और अपने व अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर रही हैं। ज्ञात हो कि प्रखंड के अत्यंत निर्धन परिवारों का चयन सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत किया गया है। मौके पर नोडल मनीष चंचल, एसी धर्मवीर कुमार, सीसी वरुण कुमार, एमआरपी दिलीप कुमार व संगीता कुमारी, सीएलएफ अध्यक्ष उषा देवी, बीआरपी विकास कुमार सहित लाभार्थी दीदी मौजूद थी।