जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के असहना में अज्ञात चोरों ने रविवार की रात को एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और सोने चांदी के जेवरात व नकदी सहित लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी रविंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है।दिए आवेदन में गृह स्वामी ने बताया कि रविवार की रात एक बजे के करीब छत के रास्ते चोर घर में घुस गया और घर में रखा अस्सी हजार नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। सुबह जब नींद खुली तो मामले की जानकारी हुई।