औरैया और महेश्वरी मे गणेश उत्सव पर बोले धार्मिक आयोजनों से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार- मंत्री

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औरेया और महेश्वरी मे गणेश उत्सव पर बोले मंत्रि धार्मिक आयोजनों से वातावरण पवित्र होता है। साथ ही मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

उक्त बातें बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कही। वे गुरूवार को प्रखंड के औरैया शर्मा टोला व महेश्वरी में आयोजित गणेश उत्सव समारोह में शामिल हुए। उन्होंने भगवान गणेश की

पूजा कर चकाई- सोनो जमुई सहित समस्त अंग क्षेत्र व मानव जीवन की कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधते हैं और इससे समाज में सकारात्मक विचारों का प्रवाह होता है।

मैं इन आयोजनों में शामिल होने का एक भी मौका नहीं छोड़ता हूं और निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होता हूं। उन्होंने ऐसे धार्मिक आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया। वही मंत्री ने औरैया व महेश्वरी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर औरैया में डब्लू शर्मा, बबलू शर्मा, मनजीत शर्मा, आशीष शर्मा, पवन शर्मा, अमित शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल व महेश्वरी में पंचानन सिंह, अमरजीत कुमार, रोहित सिंह, राजा, आनंद, रंजन, शेखर, राजकिशोर, गोलू, देशराज, ओम बाबू, अजीत पांडेय, मिथिलेश पांडेय, कास्टर, रिशु भारती, बमबम, पिंटू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts