शादी की नियत से नाबालिग को  घर से बहला फुसलाकर भगाया

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नियत से बहला फुसलाकर एक नाबालिग को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना गुरुवार शाम की है।

इस बाबत नाबालिग के भाई ने सिकंदरा के एक युवक गुड्डू कुमार को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताया कि बीते गुरुवार शाम को आरोपित युवक उसके घर के

आसपास घूम रहा था और उसने उसकी नाबालिग बहन(16) को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। उसने बताया कि उसकी बहन बहकावे में भागी और उसे जान का खतरा है।नाबालिग घर से मोबाइल भी लेकर फरार है।भाई ने थानाध्यक्ष से अपने नाबालिग बहन की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। वहीं थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जल्द ही नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।

Related posts