अढूपुर गोकुल बांग्ला में बिहार सरकार के कला सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय जी अभिनंदन किया गया
अढूपुर गोकुल बांग्ला में सारण बुद्धिजीवी मंच द्वारा बिहार सरकार के कला सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय जी का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री सह सारण बुद्धिजीवी मंच के संरक्षक रणविजय सिंह एवं सारण जिला के तमाम महागठबंधन के नेतागण उपस्थित हुए।श्री सिंह ने खुद मुख्य द्वार पर मंत्री जितेंद्र राय जी का अभिनंदन किया और सभी मुख्य अतिथियों के लिए भोजन का आयोजन भी किया।मौके पर अमनौर के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ शुक्रर बाबा,आरजेडी,जदयू,कांग्रेस एवं सी.पी.आई के वरिष्ठ नेतागण,रामपुर के मुखिया दिनेश राय जी एवं गरखा प्रखंड के तमाम मुखिया गण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।*