असरहुआ मे जमीन विवाद में मारपीट,चार घायल एक रेफर

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ में बुधवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस घटना में दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

सोनो से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है। बताया जाता है कि असरहुआ के रविंदर यादव व पावरिक यादव में छह एकड़ जमीन को लेकर वर्षों से

विवाद चला आ रहा है। बुधवार को रविंदर यादव इसी विवादित जमीन की जुताई करने के लिए गया, जिसका दूसरे पक्ष के पावरिक

यादव ने विरोध किया। देखते ही देखते दोनों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गया और दोनों और से लाठी-डंडा चलने लगा।

इस घटना में एक पक्ष से रविंद्र यादव व किशोर यादव और दूसरे पक्ष से पावरिक यादव व बबन यादव घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।

Related posts