बाल श्रमिक को लेकर सोनो से एक बाल श्रमिक को कराया गया विमुक्त

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज बुधवार को श्रम अधीक्षक जमुई के निर्देश पर जिले में गठित धावा दल के द्वारा बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने हेतु छापेमारी अभियान चलाया गया।इसी कड़ी में सोनो बाजार के विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों, गैराज की सघन जांच की गई। जांच के क्रम में सोनो चौक स्थित गंगोत्री स्वीटस से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक ने बताया कि धावा दल में शामिल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जमुई सदर रामविलास राम,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सोनो मुकेश कुमार वर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी लक्ष्मीपुर विकास कुमार सिंह,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चकाई टुनटुन कुमार,प्रथम संस्था के सदस्य सूरज कुमार के द्वारा सोनो चौक स्थित गंगोत्री स्वीटस से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। साथ ही नियोजक गोपाल गुप्ता पर सुसंगत धाराओं के तहत सोनो थाना में केस करवाया गया है। बाल श्रमिक को जिला बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया है।

Related posts