गया। भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार वाबू ने कहा कि गया जी का पितृपक्ष मेला में प्रशासन, पंडा और होटल करोबारी में सांठगांठ के कारण पिंडदानीयों का दोहन करने की पूरी तैयारी की जा रही है।
गया जी का पितृपक्ष मेला विश्व प्रसिद्ध है,देश विदेश से लाखों श्रद्धालु पिंडदान के लिए आते हैं।15 दिन चलने वाला मेला में गया प्रशासन के द्वारा आवासन की व्यवस्था की जाती है। गया जिला प्रशासन के अंतर्गत
अशोक अतिथि निवास की बुकिंग आम यात्रियों के लिए किया जाता रहा है। लेकिन वर्तमान समय में गया जिला प्रशासन के द्वारा किसी खास पंडा को अशोक अतिथि निवास का पहले से ही आरक्षित कर दिया गया है। पंडा विशेष सरकारी दर पर प्रशासन से मिलकर अशोक अतिथि निवास को आरक्षित कर , मेला शुरू होने पर आरक्षित आवास को अधिक कीमत लेकर यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।इस प्रकार के खेल में जिला प्रशासन, पंडा और लौजिंग हाउस कमिटी के लोगों के मिलिभगत से हो रहा है। इसी प्रकार का खेल होटल के करोबारी और पंडा मिलकर कर रहे हैं।इस प्रकार के खेल सनातन धर्म के विरुद्ध है। गया जिला प्रशासन अशोक अतिथि निवास और जिला प्रशासन के अंतर्गत आने वाले आवासन व्यवस्था को तत्काल जांच कर उचित कदम उठाए।