सोनो प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव में स्कूली बच्चों ने दिखायी मेधा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते  बीईओ

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज विभाग के निर्देश पर स्थानीय बीआरसी में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा उत्सव का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम दास ने दीप प्रज्वलित कर किया।

पेंटिंग, क्रासवर्ड, आशु भाषण, सामान्य ज्ञान क्विज, निबंध स्पेलिंग कंपटीशन आदि विधाओं में विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने प्रखंड स्तरीय स्पर्धा में भाग लिया। पेंटिंग स्पर्धा के जूनियर वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय सोनो का अभिषेक कुमार व कन्या मध्य विद्यालय सोनो का आनंद कुमार सफल हुआ

तो इसी स्पर्धा के सीनियर वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरधोडीह की स्नेहा भारती व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो की मुस्कान कुमारी सफल रही।क्रासवर्ड के जूनियर वर्ग में आदर्श मध्य विद्यालय सोनो का राज वर्णवाल व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरधोडीह की अंशिका वर्मा, सीनियर वर्ग में प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो की प्रतिमा भारती व उत्क्रमित

उच्च विद्यालय सरधोडीह की नंदनी कुमारी,आशु भाषण के जूनियर वर्ग में उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय रक्तरोहनिया का शिवम कुमार व कन्या मध्य विद्यालय सोनो का अंकित राज, सीनियर वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरधोडीह का

सोनू कुमार व प्लस टू उच्च विद्यालय सोनो की सृष्टि कुमारी विजयी रही। उसी तरह सामान्य ज्ञान क्विज में जूनियर वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरावतीधाम का मेहुल कुमार व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरधोडीह की आरुषि प्रिया, सीनियर वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरधोडीह का अभिषेक कुमार व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बटिया का अंकित कुमार पांडेय, निबंध के जूनियर वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीठरा का सतीश कुमार व कन्या मध्य विद्यालय सोनो की अनुष्का कुमारी, सीनियर वर्ग में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो का मृत्युंजय कुमार व प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर का अंकित कुमार,स्पेलिंग कंपटीशन के जूनियर वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटावत का पुरूषोत्तम कुमार व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरधोडीह का राज शांतनु कुमार, सीनियर वर्ग में प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की शुभांगी कुमारी व प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो का कुमार शुभम सफल रहा। प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा उत्सव में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरधोडीह का जलवा दिखा और वहां के बच्चे तकरीबन सभी स्पर्धाओं में सफल रहे।बीईओ ने सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मौके पर पूर्व बीआरपी प्रदीप कुमार आर्य, राजेंद्र दास, दिलीप कुमार दिनकर, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts