जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम को थाना क्षेत्र के डुमरी के समीप अज्ञात बाइक ने एक साइकिल सवार वृद्ध को ठोकर मार दी। घटना में साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान डुमरी के पालो दास (65) के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे रामचंद्र दास ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनकी छोटे चाचा पालो दास साइकिल से खेत पर जा रहे थे तभी स्कूल के समीप खपरिया की ओर से आ रही एक बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में उनके चाचा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पालो दास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया।जमुई ले जाने के क्रम में खैरा के समीप रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि घटना को लेकर स्वजनों के द्वारा अबतक आवेदन नहीं दिया गया है। मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ सम्पन्न जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड
ड्रीम कबड्डी लीग का हुआ समापन जिसमें विजेता रही ड्रीम डायमंड