जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले भर मे मौसम की बेरुखी का दंश झेल रहे किसानों को अब सिस्टम की लापरवाही का भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। लिहाजा कृषि विभाग को ले उनका आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। बीज नहीं मिलने पर रविवार को भी बड़ी संख्या में किसानों ने कृषि कार्यालय में हंगामा किया और कर्मियों पर जमकर भड़ास निकाली।
किसानों का आरोप था कि पदाधिकारी और कर्मी रविवार की छुट्टी मनाने में व्यस्त हैं और हम किसानों को नाहक ही परेशान किया जा रहा है। दरअसल सरकार के निर्देश पर आकस्मिक फसल योजना के तहत कृषि कार्यालय में शत प्रतिशत अनुदान पर किसानों के बीच वैकल्पिक फसलों के बीज का वितरण किया जा रहा है।
किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बीज वितरण के लिए बकायदा पंचायतवार रोस्टर तैयार कर किसानों को इसकी सूचना दी। रविवार को बेलम्बा, सारेबाद, लोहा,रजौन व पैरामटिहाना पंचायत के किसानों के बीच बीज का वितरण निर्धारित था। इसको लेकर सुबह से ही बड़ी संख्या में उक्त पंचायतों के किसान प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय पहुंच गए। बहुत से महिला किसानों के साथ उनकी छोटे-छोटे बच्चे भी थे। इंतजार करते-करते सुबह से शाम हो गया, पर बीज का वितरण के लिए ना तो भेंडर पहुंचा और ना ही कोई कर्मी ही।लिहाजा किसान आक्रोशित हो गए। लोहा के सुधीर सिंह,दिनेश सिंह, सारेबाद का सुभाष यादव, केंदुआलेवार की सुमा देवी, मालती देवी, सीता देवी, रजौन का नरेश यादव,बेलम्बा का शिव कुमार मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसानों ने बताया कि कृषि पदाधिकारी व कर्मियों के साथ ही भेंडर की मनमानी से किसान सुबह से ही यहां भूखे प्यासे पड़े हैं। सभी पदाधिकारी व कर्मी रविवार की छुट्टी मना रहे और हम किसान,कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे लापरवाह अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।किसानों के द्वारा अरहर के बीज की अधिक डिमांड की जा रही है। अरहर का बीज उपलब्ध नहीं था। जिस गाड़ी से अरहर का बीज लाया जा रहा था वह गाड़ी फंस गई। इसलिए वितरण नहीं किया जा सका। उक्त पंचायत के किसानों के बीच अगली तिथि निर्धारित कर बीज का वितरण किया जाएगा। ओमप्रकाश प्रखंड कृषि पदाधिकारी,सोनो ।