जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार को राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वाधान में रविवार को स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोईया की बैठक आयोजित की गई। मानदेय बढ़ोतरी,बकाया अनुग्रह राशि भुगतान,सुरक्षित भविष्य की गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संगठन की जिलाध्यक्ष उषा देवी ने की।
मौके पर मौजूद संघ के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश राय ने कहा कि वर्तमान समय में रसोईया की स्थिति बंधुआ मजदूरों से भी बदतर है।अलप मानदेय पर इस बढ़ती हुई महंगाई में रसोइयों को पेट पालना मुश्किल हो गया है। सरकार को बार-बार मानदेय बढ़ोतरी का आश्वासन देकर उन्हें धोखे में रख रही है। इससे रसोइयों में मायूसी व सरकार के प्रति आक्रोश है।संघ सरकार से मांग करती है कि रसोइयों के सुरक्षित भविष्य की गारंटी देकर उनका मानदेय न्यूनतम दस हजार रुपये किया जाए।प्रदेश सचिव ने सभी रसोइयों से एक जुट होकर आंदोलन करने की बात कही। बैठक का संचालन जिला संयोजक मनोज कुमार ने किया। मौके पर चंपा देवी, बिंदु देवी, आशा देवी,देवलाल पासवान,इमाम आलम, अनिता देवी,आशा देवी, चंदा देवी, शांति देवी जैतून निशा सहित बड़ी संख्या में रसोइया मौजूद थी।